आज फिर पेट्रोल-डीज़ल के दामों में उठक-पटक

आज फिर पेट्रोल-डीज़ल के दामों में उठक-पटक

 

– एमपी में सबसे महंगा बिक रहा….

देहरादून। भारत देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच आज-कल मध्यप्रदेश को महंगाई की मार कुछ ज्यादा ही झेलनी पड़ रही है। रोज़ाना पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल देशव्यापी समस्या बना हुआ है। वहीं, बीते कुछ दिन पूर्व सूबे की कमलनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया था। जिसमें प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल कीमतों पर पांच फीसदी वैट की बढ़ोतरी की थी।

 

 

बता दें कि, वैट बढ़ाए जाने के बाद प्रदेश में पेट्रोल 2.91 रु और डीजल 2.86 रु लीटर की सीधी बढ़त हुई। हालांकि, जुलाई माह में केन्द्रीय बजट पैश किये जाने के दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीज़ल के दामों पर दो दो रुपए एक्साइज़ ड्यूटी और स्पेशल ड्यूटी लगाई थी। उस समय भी झटके से प्रदेश की जनता की जैब पर 4 रुपये प्रति लीटर का भार बढ़ गया था। फिलहाल सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी देखी गई है।