एनएच 58 पर हुए सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान, ट्वीट कर जताया शोक
– जिलाधिकारी को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
देहरादून। दिनांक- 28/09/19 दिन शनिवार को एनएच 58 तीनधारा के पास तीर्थयात्रियों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर ओञ्च लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, व पांच को नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलेते ही प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया। सीएम ने ट्वीट में लिखा कि, एनएच 58 तीन धारा के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति व प्रभावितों के परिजनों को धीरज प्रदान करने की ईश्वर से प्राथना करता हूं। अतिवृष्टि के दौरान संवेदनशील रास्तों वा राजमार्गों पर सतर्कता बरतने के जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
बताते चलें कि, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों पर खतरा बना हुआ हुआ है। कहीं बाढ़ आने से पहाड़ ढह जाने का भय, तो कहीं राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन होने की वहज से यातायात के लिए भी खतरा बना हुआ है।