तीर्थयात्रियों से भरा वाहान दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर 5 की मौत 5 घायल
देहरादून। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग से कुछ दूरी पहले तीनधारा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि, बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहे सिख तीर्थयात्रियों से भरे एक टैंपो ट्रैवलर संख्या पीबी01ए7524 तीनधारा के पास से गुजर ही रह था तभी अचानक से उसी दौरान पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर टैम्पो पर गिर गया। पत्थर गिरने की वजह से टैंपो सड़क पर ही पलट गया।
बताते चले कि, इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य पांच तीर्थयात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। यह सभी तीर्थयात्री पंजाब के मोहाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बद्रीनाथ हाइवे पर तीनधारा के पास यह घटना घटित हुई है। तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक टैंपो ट्रैवलर पर पत्थर गिरने से उसमें सवार पांच तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, और पांच यात्री जख्मी हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई। टीम ने शीघ्र घायलों को रेस्क्यू कर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है।