डीएवी कॉलेज में निर्दलीय ने लहराया परचम, nsui/abvp सरफुटवल की वजह से गए पिछड़
देहरादून। डीएवी कॉलेज में निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निखिल शर्मा को कुल 1736 वोटों से विजयी प्राप्त हुई। तो वहीं एनएसयूआई इस बार दूसरे नंबर पर रही। एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हिमांशु रावत को कुल 1075 वोट मिलें।
एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सागर तोमर तीसरे स्थान पर 937 वोटों में ही सिमट कर रह गए। बता दें कि, एबीवीपी की हुई करारी हार से संगठन से लेकर सरकार तक सब सकते में है। क्योंकि, किसी को भी एबीवीपी की इस तरह हार का जरा भी भरोसा न था।
एबीवीपी के शक्ति प्रदर्शन में शुरू से आखरी तक युवामोर्चा ने खासा जोर लगाया था, लेकिन कहीं न कहीं इस बार संगठन ने प्रत्याशी को चुनने में थोड़ी चूक कर दी और वही चूक एबीवीपी की हार की वजह भी बनी। डीएवी कॉलेज में महासचिव के पद पर सत्यम शिवम की जीत हुई है।