13 वर्षीय कंवाड़ी को जल पुलिस ने गंगा में बहने से बचाया

13 वर्षीय कंवाड़ी को जल पुलिस ने गंगा में बहने से बचाया-

ऋषिकेश। कांवड़ मेले के दृष्टिगत ऋषिकेश कोतवाली में नियुक्त जल पुलिस को तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा हेतु त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में नियुक्त किया गया है।
दिनांक 23 जुलाई 2019 को सायं 16:30 बजे, एक 13 वर्षीय कंवाड़ी जो अपने साथी के साथ त्रिवेणी घाट में स्नान कर रहा था।

स्नान करते समय पैर फिसलने की वजह से गंगा की लहरों की चपेट में आने से डूबने लगा। जिस पर वहां पर मौजूद जल पुलिस द्वारा तत्काल उक्त बालक को गंगा की धारा से निकालकर सकुशल बचा लिया गया।
वहां पर मौजूद उक्त बालक के भाई व साथियों के संग आम जनता द्वारा जल पुलिस के इस साहसिक कार्य की बहुत अधिक प्रशंसा की गई है।

जल पुलिस हमेशा त्रिवेणी घाट पर मौजूद रहती है। इनके द्वारा प्रत्येक मेला एवं पर्व आदि में ड्यूटी के दौरान डूबने वाले कई व्यक्तियों को बचाया गया है।

डूबने वाले बालक का नाम व पता:-

नाम- हिमांशु पुत्र नरेंद्र यादव, निवासी मकान नंबर 47 शिवपुरम कोयला नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 13 वर्ष

डूबने से बचाने वाली पुलिस टीम:-
1- 40 BN नायक भोपाल
2- हरीश गुसाईं (जल पुलिस)
3- मनोज (जल पुलिस)
4- चंद्रमोहन (जल पुलिस)
5- नागेंद्र (जल पुलिस)