श्रीरामकृष्ण अकेडमी में आयोजित वृक्षारोपण व पेटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम
देहरादून। आज दिनांक- 17/09/19 दिन मंगलवार को नेहरूग्राम डोभाल चौक स्थित श्रीरामकृष्ण अकेडमी में वृक्षारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य चल संचय और पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करना था।
रामकृष्ण अकादमी में मंगलवार सुबह प्रधानाचार्या किरन डबराल के नेतृत्व में जलसंचय और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर स्कूल के अध्यापक व छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। साथ ही उन्होंने वृक्षरोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम भी किया। तत्पश्चात स्कूल में जलसंचय और पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
बता दें कि, स्कूल के बच्चों ने ड्राईंग शीट पर अपनी भावनाएं उकेरकर पर्यावरण व जलसंचय का संदेश दिया। वहीं इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या किरन डबराल ने कहा कि, वर्तमान में ग्लोवल वार्मिंग के कारण दुनियां का पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है। जिससे जैवविविधता पर भी बडे पैमाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। यदि सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन आचरण में नही उतारा तो आगे चलकर इसके गंभीर परिणाम सामने आने लगेंगे।