रुड़की: रामपुर गाँव बना जुआरी व सट्टे बाजो का अड्डा

रामपुर गाँव बना जुआरी व सट्टे बाजो का अड्डा

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गाँव में जुआरी व सट्टे बाजो ने अपना अड्डा बना डाला है, जो दिन-रात गाँव के कौने-कौने में चौकड़ी लगाए दर्जनों की संख्या में सट्टा खेलने का काम करते हैं। रामपुर गाँव में बाहर से आने वाले लोग लाखो रुपये के सट्टे का खेल खेलते हैं। जिनकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी है, पर इन सट्टा कारोबारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों को इन सट्टे बाजो से बड़ा खतरा बना रहता है। क्योंकि सट्टे में दाँव पर लगाए पैसे हारने पर यह लोग चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।

जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा सामान चोरी की सूचना पुलिस को दी जाती है और पुलिस कुछ आरोपियों को पकड़कर सामान बरामदी कर जेल भेज देती है, तो वही कुछ तक पुलिस नहीं पहुंच पाती है। जिसकी वजह से पीड़ित पुलिस के चक्कर काटकर थक जाता है। रामपुर गांव में चोरी की घटना होना आम बात है। यहां लगातार चोर अपने मंसूबों को अंजाम देते रहते हैं, जब भी चोरो तक पुलिस पहुँचती हैं तो उनमें ज्यादातर चोर जुआरी व नशेड़ी ही होते हैं। ऐसे में पुलिस इन सटोरियों, जुआरियों व नशा तस्करों पर सख्ती से कार्यवाही करे तो गाँव वासियों को कुछ निजात मिल सकती हैं।