लाखों की डकैती में पुलिस के हाथ खाली। अज्ञात डकैतों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। गत दिवस शुक्रवार को देवीरोड़ पर हुई लाखों की डकैती की घटना का अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पायी है, जिससे क्षेत्र में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर के आधार पर हथियारबंद पांच अज्ञात डकैतों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि, विगत शुक्रवार को लगभग सुबह सात बजे खुशी होटल के पीछे कालोनी में प्रमोद कुमार प्रजापति के घर में हथियारबंद बदमाशों ने घर में रखी लाखों की नकदी एवं सोने के जेव्हरात पर हाथ साफ कर फरार हो गये थे। पुलिस ने बताया कि, पीड़ित की तरफ से थाना कोतवाली में अज्ञात पांच डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि, पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर डकैतों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395/398 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। कहा कि उक्त घटना की जांच के लिए पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है, पुलिस के द्वारा शीघ्र ही डकैती की घटना का खुलासा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।