सवा करोड़ की ठगी का मुकदमा ज्वालापुर कोतवली में दर्ज। जांच शुरू
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। जवालापुर कोतवली स्थित हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा दिल्ली स्थित एक फर्म के मालिक के खिलाफ करीब सवा करोड़ की ठगी का मुकदमा ज्वालापुर कोतवली में दर्ज कराया गया है। दिल्ली स्थित एक फर्म के मालिक द्वारा हॉस्पिटल को पैनल कैथ लैब मशीन उपलब्ध कराने के एवज में यह ठगी की गई है। इस ठगी के बाद सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला 2019 का बताया जा रहा है। दिल्ली निवासी अशोक कुमार सेन प्रो. मेट्रिक हेल्थ केयर इंडिया ने सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन को एक सेकंड हैंड फिलिप्स फ्लैट पैनल कैथ लैब बेचने का प्रस्ताव एक करोड़ छियासी लाख रुपए में दिया था, जिसके बाद एक इकरारनामा भी किया गया था, इस इकरारनामें के बाद अशोक कुमार की कंपनी के खाते में सिटी हॉस्पिटल द्वारा 18 लाख 50 हज़ार रुपए भी जमा कराए गए थे, लेकिन दिसंबर माह तक सिटी हॉस्पिटल को अशोक कुमार द्वारा उक्त मशीन उपलब्ध नहीं कराई गई, जब दोनों पार्टियों में बात नहीं बनी तो सिटी हॉस्पिटल ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन हॉस्पिटल को पैसे वापस नहीं मिले इसके बाद यह मुकदमा हरिद्वार में दर्ज कराया गया है।
इस मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि, सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में एक रिपोर्ट लिखाई गई थी, जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि, एक मशीन को लेकर उनके साथ ठगी की गई है। इसमें ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, पुलिस द्वारा अभी इस मामले में विवेचना जारी है। जैसे विवेचना में तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
सिटी हॉस्पिटल के साथ हुई इस धोखाधड़ी के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन की तहरीर पर हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, अब देखने वाली बात यह होगी कि, पुलिस द्वारा इस मामले में जांच कर क्या कार्रवाई की जाती है और कब तक सिटी हॉस्पिटल प्रबंधक को उसका पैसा वापस मिल पाता है।