अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, हल्द्वानी में ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की विशेष OPD शुरू
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने हल्द्वानी स्थित श्री राम हॉस्पिटल में ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) से जुड़ी विशेष OPD सेवाओं की शुरुआत की है।
इन सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के हीमैटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सत्येन्द्र कटेवा की उपस्थिति में किया गया।
हर महीने तीसरे गुरुवार को OPD सेवा
डॉ. सत्येन्द्र कटेवा हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्री राम हॉस्पिटल, हल्द्वानी में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे। इस सुविधा से हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
समय पर पहचान से ब्लड कैंसर का बेहतर इलाज संभव
इस अवसर पर डॉ. कटेवा ने कहा कि ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा जैसे ब्लड कैंसर में समय पर पहचान बेहद जरूरी होती है। लगातार थकान, बिना वजह बुखार आना या असामान्य ब्लड रिपोर्ट्स गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि बच्चों को किसी भी प्रकार के कैंसर का इलाज अच्छे पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर में समय पर मिल जाए, तो उनके ठीक होने की संभावना 70 प्रतिशत तक होती है।
इम्यूनोथेरेपी, CAR-T सेल थेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी आधुनिक तकनीकों से आज इलाज के नतीजे काफी बेहतर हुए हैं।
इन बीमारियों का मिलेगा परामर्श
डॉ. कटेवा के अनुसार, OPD के माध्यम से निम्न बीमारियों के लिए कंसल्टेशन उपलब्ध रहेगा:-
- लो हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट काउंट की समस्या
- थैलेसीमिया
- एप्लास्टिक एनीमिया
- हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स
- एक्यूट व क्रॉनिक ल्यूकेमिया
- लिम्फोमा और मायलोमा
- बच्चों में सभी प्रकार के कैंसर और ट्यूमर
मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
इस OPD सेवा के शुरू होने से हल्द्वानी और आसपास के इलाकों के मरीजों को अब दिल्ली जैसे बड़े शहरों में केवल परामर्श के लिए लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ सलाह मिलने से इलाज की प्रक्रिया और अधिक आसान और समयबद्ध हो सकेगी।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज की यह पहल पेशेंट-सेंट्रिक हेल्थकेयर को देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
विश्वस्तरीय सुविधाओं और अनुभवी मेडिकल टीम के साथ अस्पताल ब्लड डिसऑर्डर्स और कैंसर उपचार में गुणवत्तापूर्ण और समग्र देखभाल के नए मानक स्थापित कर रहा है।



