उनियाल क्रिकेट एकेडमी ने जीता चौथा अर्जुन शर्मा मेमोरियल खिताब
- फाइनल में मैक्स क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
रिपोर्ट- मन्नू राजपूत पंवार
देहरादून। उनियाल क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे अंडर-13 अर्जुन शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। खिताबी मुकाबले में उनियाल एकेडमी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैक्स क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में उनियाल एकेडमी के खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया, जिससे मुकाबला एकतरफा रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने बेहद संयम और आत्मविश्वास के साथ जीत हासिल की।
दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ सम्मान समारोह
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उत्तराखंड क्रिकेट जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पी.सी. वर्मा (भीष्म पितामह, उत्तराखंड क्रिकेट) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उनके साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के अध्यक्ष दीपक मेहरा, उपाध्यक्ष अजय पांडे, सीएयू सदस्य दिनेश शर्मा, संतोष गैरोला और डॉ. सचान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सीएयू पदाधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एकेडमी प्रबंधन ने कहा कि इतने वरिष्ठ क्रिकेट पदाधिकारियों का बच्चों के बीच आना युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
पूरे टूर्नामेंट और फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
- मैन ऑफ द मैच (फाइनल): वैभव चौहान
- मैन ऑफ द सीरीज: यश बुटोला
- बेस्ट बैट्समैन: यश सोलंकी
- बेस्ट बॉलर: अयान सजवान
- बेस्ट फील्डर: तेजस
- इमर्जिंग प्लेयर: अभय नेगी
यह टूर्नामेंट न केवल युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने में सफल रहा, बल्कि उत्तराखंड में जमीनी स्तर पर क्रिकेट के मजबूत भविष्य की ओर भी संकेत करता है।



