DBUU एलुमनाई मीट 2025: नॉर्थ चैप्टर का भव्य आयोजन, नोएडा में जुटे देशभर के पूर्व छात्र

DBUU एलुमनाई मीट 2025: नॉर्थ चैप्टर का भव्य आयोजन, नोएडा में जुटे देशभर के पूर्व छात्र

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU) एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एलुमनाई मीट 2025 – नॉर्थ चैप्टर का भव्य आयोजन सेक्टर-63, नोएडा स्थित जुबली बैंक्वेट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी ताकत उसके एलुमनाई होते हैं, जिनका अनुभव और मार्गदर्शन संस्थान के विकास में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने DBUU एलुमनाई एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में डॉ. दिग्विजय सिंह (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) और डॉ. शुभाशीष गोस्वामी (रजिस्ट्रार, DBUU) सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। उन्होंने एलुमनाई नेटवर्क को शिक्षा, उद्योग और करियर विकास के लिए उपयोगी बताया।

इस दौरान एलुमनाई एसोसिएशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें प्लेसमेंट ड्राइव्स, 50 से अधिक अतिथि व्याख्यान व वेबिनार, एलुमनाई स्पॉटलाइट पहल, जरूरतमंद एलुमनाई को आर्थिक सहायता, स्टार्टअप सहयोग और उच्च शिक्षा के लिए DBUU में संचालित विशेष छात्रवृत्ति योजना शामिल रही।

इस योजना से इस वर्ष 30 से अधिक एलुमनाई लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम में संवाद सत्रों के माध्यम से मेंटरशिप, करियर मार्गदर्शन और उद्योग–शिक्षा सहयोग जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। मनोरंजक गतिविधियों और खेलों ने कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बना दिया।

DBUU एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी में अभिषेक राय सक्सेना (अध्यक्ष), अभिषेक मिश्रा (उपाध्यक्ष), भूपेन्द्र कुमार (सचिव), दामिनी थपलियाल (संयुक्त सचिव) और योगेश तिवारी (कोषाध्यक्ष) की सक्रिय भूमिका रही।

कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग डिनर और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।