संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला टैक्सी ड्राइवर का शव, इलाके में सनसनी
नैनीताल। जिले के भीमताल क्षेत्र में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब सातताल स्थित गरुणताल के पास एक टैक्सी चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान क्वारब निवासी 34 वर्षीय सुरेश राम पुत्र जगदीश चंद्र के रूप में हुई है।
घटना की सूचना रात करीब 9 बजे पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थानाध्यक्ष संजीत राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव में था और गृहकलेश के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, सुरेश ने इससे पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। पिछले वर्ष उसने जहरीला पदार्थ सेवन किया था, जिसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में उसका इलाज चला था।
मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।

