अपडेट: त्योहारी सीजन में रोडवेज का बड़ा निर्णय। अब यात्रियों की सुविधा के अनुसार बदलेगा बसों का रूट

त्योहारी सीजन में रोडवेज का बड़ा निर्णय। अब यात्रियों की सुविधा के अनुसार बदलेगा बसों का रूट

देहरादून। त्योहारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस संचालन व्यवस्था में अहम बदलाव किया है। अब यात्रियों की संख्या और जरूरत के अनुसार रोडवेज बसों के रूट तत्काल बदले जा सकेंगे।

निगम मुख्यालय ने सभी डिपो केंद्र प्रभारियों को अधिकार दिया है कि वे भीड़भाड़ वाले मार्गों पर बसों का रूट डायवर्ट कर सकें। इसके लिए केवल 30 मिनट पहले निगम मुख्यालय की आईटी टीम को सूचना देनी होगी। आईटी टीम तुरंत सिस्टम में नया रूट अपडेट करेगी।

इस फैसले से दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, टनकपुर, रुद्रपुर समेत पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर, यदि देहरादून आने वाली बस में ऋषिकेश के अधिक यात्री हैं, तो बस को वाया ऋषिकेश भेजा जा सकेगा।

फिलहाल निगम के पास लगभग 850 बसें हैं, जिनमें कई पुरानी हो चुकी हैं। निगम जल्द ही 200 नई बसें अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी में है।

क्रांति सिंह, महाप्रबंधक (संचालन), उत्तराखंड परिवहन निगम ने कहा, “यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी उद्देश्य से सभी डिपो प्रभारियों को आवश्यकतानुसार रूट परिवर्तन की अनुमति दी गई है।”