लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली पुर्तगाल में फायरिंग की जिम्मेदारी, पिछले एक माह में कई देशों में हमले
नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भले ही जेल में बंद है, लेकिन उसकी गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार सक्रिय बनी हुई है। समय-समय पर उसकी गैंग का नाम किसी न किसी बड़ी वारदात में सामने आ रहा है। अब पुर्तगाल में हुई फायरिंग ने फिर से उसके नेटवर्क की ताक़त और पहुँच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुर्तगाल में रोमी-प्रिंस के स्टोर पर हमला
सूत्रों के अनुसार, पुर्तगाल के अल्मेइरीम स्थित “किंग कैश एंड कैरी .109” स्टोर पर दूसरी बार फायरिंग की गई। यह स्टोर रोमी और प्रिंस का बताया जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली।
पोस्ट में आरोप लगाया गया कि रोमी और प्रिंस पाकिस्तान से जुड़े लोगों के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहे हैं। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि गैंग के विरोधियों को भी जल्द निशाना बनाया जाएगा।
पिछले एक माह में हुई फायरिंग की घटनाएं
- 12 अगस्त 2025 – कनाडा
 टोरंटो में भारतीय मूल के कारोबारी की दुकान पर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली।
- 20 अगस्त 2025 – लंदन (यूके)
 साउथहॉल इलाके में पंजाबी कारोबारी के रेस्तरां पर अंधाधुंध फायरिंग।
- 29 अगस्त 2025 – हरियाणा (भारत)
 फरीदाबाद और पानीपत में गैंग से जुड़े बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।
- 15 सितम्बर 2025 – पुर्तगाल
 रोमी और प्रिंस के “किंग कैश एंड कैरी .109” स्टोर पर दूसरी बार फायरिंग।
दुनियाभर में फैला नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय चेहरों में गोल्डी डिल्लों (कनाडा), काला राना (यूके), आरजू बिश्नोई, शुभम लोंकर और साहिल दुहान शामिल हैं। वहीं, पुर्तगाल फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रणदीप मलिक इस समय अमेरिका की जेल में बंद है।
जांच एजेंसियां अलर्ट
लगातार हो रही अंतरराष्ट्रीय वारदातों के बाद भारतीय और विदेशी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। माना जा रहा है कि गैंग सोशल मीडिया और क्रिप्टो नेटवर्क के जरिए अपना संचालन कर रही है।


 
                     
                    