वीडियो: लालकुआँ में जंगली हाथियों का आतंक, मंदिर परिसर में किया डेरा

लालकुआँ में जंगली हाथियों का आतंक, मंदिर परिसर में किया डेरा

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
लालकुआं नगर पंचायत लालकुआँ के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में देर रात अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ धमका। करीब आधा दर्जन हाथियों के आने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

देखें वीडियो:-

स्थानीय लोगों के अनुसार हाथियों का यह झुंड देर रात मंदिर परिसर में लगभग डेढ़ घंटे तक रुका और इस दौरान मंदिर की परिक्रमा करता भी नजर आया। घबराए लोग शोर मचाकर और गाड़ियों के हॉर्न बजाकर उन्हें भगाने की कोशिश करते रहे।

गनीमत रही कि हाथियों ने किसी भी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया। वे केवल पेड़ों के पत्ते और केले खाकर वापस जंगल की ओर लौट गए। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही जंगली हाथियों की बढ़ती आवाजाही से क्षेत्रवासियों की चिंता भी बढ़ गई है।