Crime: उत्तराखंड में बढ़ते अपराध। ग्राम प्रधान की मौत, नाबालिग से दुष्कर्म, बच्चियों से छेड़छाड़

उत्तराखंड में बढ़ते अपराध। ग्राम प्रधान की मौत, नाबालिग से दुष्कर्म, बच्चियों से छेड़छाड़

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ के ननकुड़ी गांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान संजय कुमार (40 वर्ष) का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना डीडीहाट तहसील क्षेत्र की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।

पुलिस ने शव को नीचे उतारकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। परिजनों के अनुसार संजय कुछ समय से मानसिक तनाव में थे।

संजय को हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया था। वे वर्ष 2002 से 2007 तक भी ग्राम प्रधान रह चुके थे और गांव के विकास कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते थे। उनके इस कदम से ग्रामीण स्तब्ध हैं।

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में कक्षा 11 की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अल्मोड़ा निवासी एक युवक उनकी बेटी को होटल में ले जाकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है और अब उसे ब्लैकमेल भी कर रहा है।

पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इधर हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी पर तीन नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि स्कूल से घर लौट रही बच्चियों को टॉफी देने के बहाने दुकान में बुलाया गया और वहां उनके साथ गलत हरकत की गई।

बच्चियों ने घर जाकर परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद गुस्साए परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

इन घटनाओं ने प्रदेश में सुरक्षा और सामाजिक हालात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर मानसिक तनाव और आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध भी चिंता का विषय बने हुए हैं।