वेनम सेंटर मामले में मेनका गांधी के पत्र से हड़कंप, सवालों के घेरे में DFO-SDO
देहरादून। हरिद्वार जिले के रुड़की में अवैध वेनम सेंटर के खुलासे के बाद अब मामला और गरमा गया है। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन को पत्र लिखकर हरिद्वार के डीएफओ और एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मेनका गांधी के आरोप
- अवैध विष केंद्र की जानकारी बार-बार देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
- डीएफओ ने पहले जिम्मेदारी राजाजी टाइगर रिजर्व पर डाली, बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।
- छापेमारी से पहले वन विभाग ने आरोपी को सूचना दे दी, इसलिए संचालक फरार हो गया और जहर बरामद नहीं हो सका।
- DFO और SDO को तत्काल निलंबित करने और उनकी संपत्ति की जांच की मांग।
मुख्य सचिव की प्रतिक्रिया
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि, “इस मामले में जो पत्र मिला है, उसके आधार पर संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव को यथोचित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”
रुड़की वेनम सेंटर का खुलासा
- रुड़की के खंजरपुर गांव में लंबे समय से चल रहा था अवैध वेनम सेंटर।
- पीपुल्स फॉर एनिमल टीम ने छापा मारा।
- मौके से 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर मिले।
- संचालक फरार, केवल केयर टेकर मिला।