बिग ब्रेकिंग: DSSSB ने खोला नौकरी का पिटारा। 1180 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DSSSB ने खोला नौकरी का पिटारा। 1180 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

DSSSB Latest Job Update: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट प्राइमरी टीचर (PRT) के 1180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 05/2025 के अंतर्गत की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

इस भर्ती में कुल 1180 पद निकाले गए हैं, जिनमें सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं। इसके अलावा PwBD उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षण का प्रावधान है।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 में न्यूनतम 50% अंक के साथ 2 वर्षीय D.El.Ed या फिर 4 वर्षीय B.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए। एनसीटीई (NCTE) मान्यता प्राप्त कोर्स ही मान्य होंगे।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 200 अंक निर्धारित होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा और आवेदन की प्रति भविष्य के लिए सुरक्षित रखनी होगी।

जो उम्मीदवार दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन की तिथि नजदीक आने के कारण उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें।