बिग ब्रेकिंग: SGRR विश्वविद्यालय में 34 विषयों के लिए PHD प्रवेश परीक्षा, 140 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

SGRR विश्वविद्यालय में 34 विषयों के लिए PHD प्रवेश परीक्षा, 140 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सोमवार, 8 सितम्बर को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस बार प्रवेश परीक्षा 34 विषयों में कराई गई, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से कुल 140 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में गंभीर और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण देखने को मिला। विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध किसी भी विश्वविद्यालय की असली पहचान है। हमारा प्रयास है कि यहां होने वाले शोध कार्य केवल अकादमिक ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के हित में भी कारगर साबित हों।

कुलपति प्रो. (डाॅ.) कुमुद सकलानी ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार उच्चस्तरीय रिसर्च को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा है। यहां होने वाले शोध कार्य उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश और वैश्विक समाज को लाभ पहुंचाने वाले होंगे।

रिसर्च डीन डाॅ. अशोक सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि लिखित परीक्षा (आरईटी) में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा और मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन होगा। उद्देश्य यही है कि शोध में वही छात्र आगे आएं जिनमें गुणवत्ता और अकादमिक प्रतिबद्धता हो।

परीक्षा संचालन में डाॅ. सोनिया गम्भीर, डाॅ. प्रदीप सेमवाल, डाॅ. मोनिका बंगारी, डाॅ. नवीन गौरव, डाॅ. रेखा ध्यानी समेत प्रशासनिक अधिकारियों विरेन्द्र सिंह गुसांई, गणेश कोठारी, ज्योति नेगी और भारत जोशी का विशेष योगदान रहा।