गुड न्यूज: राष्ट्रीय नेत्र रोग कॉन्फ्रेंस का आयोजन, सुभारती आई बैंक व ट्रॉमा सेंटर की घोषणा

राष्ट्रीय नेत्र रोग कॉन्फ्रेंस का आयोजन, सुभारती आई बैंक व ट्रॉमा सेंटर की घोषणा

देहरादून। गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ० KKBM सुभारती अस्पताल, झाझरा, देहरादून में रविवार (17 अगस्त 2025) को परम पूज्य डॉ० कृष्ण कुमार भटनागर की 99वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर का नेत्र रोग कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में देशभर से आए वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों ने आधुनिक नेत्र चिकित्सा तकनीकों और शोध कार्यों पर अपने विचार साझा किए।

प्रमुख आकर्षण

  • सुभारती आई बैंक एवं आई ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा।
  • फ्री पेपर व ई-पोस्टर प्रतियोगिता में मेरठ सुभारती की डॉ. प्रियंका शरण को ई-पोस्टर अवॉर्ड।
  • वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. देवेन्द्र सूद का व्याख्यान – कोणीय बंद ग्लूकोमा पर।
  • प्रो. डॉ. वी.के. मलिक ने मोतियाबिंद के जटिल मामलों पर प्रस्तुति दी।
  • डॉ. युसु़फ रिज़वी ने नेत्र विज्ञान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका पर शोध साझा किया।
  • प्रो. डॉ. रेनू धस्माना ने समय से पूर्व जन्मे बच्चों में रेटिनोपैथी पर व्याख्यान दिया।
  • डॉ. तृप्ति चौधरी ने ऑप्टिक न्यूरिटिस और पीआईएच जैसे दुर्लभ मामलों पर जानकारी दी।
  • डॉ. मानसी गौसाईं पोखरियाल ने गोनियोटॉमी (BANG तकनीक) पर व्याख्यान दिया।

विशिष्ट अतिथि

  • मुख्य अतिथि – डॉ. मनोज कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून।
  • विशिष्ट अतिथि – डॉ. जे.एस. नेगी, संयुक्त निदेशक, उत्तराखण्ड शासन।
  • सभी गणमान्य अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

आयोजन की झलक

  • कार्यक्रम का संचालन डॉ. तृप्ति चौधरी मोंगिया ने किया।
  • प्रबंधन – उत्तराखण्ड नेत्र रोग विशेषज्ञ समिति (अध्यक्ष डॉ. राजेश तिवारी)।
  • आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
  • अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

उपस्थिति

  • सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, प्राचार्य डॉ. देश दीपक, अधीक्षक डॉ. राहुल शुक्ला सहित चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।