उत्तराखंड: कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ी। एक और नया मामला आया सामने

कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ी। एक और नया मामला आया सामने

देहरादून। ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक एक ट्रक चालक है, जो पंजाब से लोहा लेकर उत्तराखंड के बाजपुर आया था। इस नए संक्रमित के मिलने से ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गयी है।  जबकि आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 68 दर्शायी गयी है। यदि आज का मामला भी उत्तराखंड से जोड़ा जाता है तो प्रदेश में मरीजों की संख्या 69 हो जाएगी।बता दें कि, पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी लोकल पुलिस को दी। आनन-फानन में ही उसे दुकान पर पहुंचने से पहले ही बाजार में रोक लिया गया। फिलहाल एहतियातन पूरे बाजार को सेनिटाइज किया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि, वह पंजाब से बाजपुर आते समय कहां रुका था और किसके संपर्क में आया है। ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है।