उत्तराखंड ने 22 स्वर्ण सहित अब तक जीते कुल 97 पदक
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी रोजाना बुलंद हौसले के साथ सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। बुधवार को भी राज्य ने दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक जीते।
उत्तराखंड 22 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में सातवें स्थान पर बना हुआ है। उत्तराखंड के पदकों की संख्या 97 पहुंच गई है। तमिलनाडु 24 स्वर्ण पदकों के साथ छठवें नंबर पर है।
उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने महिलाओं की पांच हमार मीटर दौड़ में राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। इस दौड़ में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव दूसरे और इसी राज्य की पूनम सोनुने तीसरे स्थान पर रही।
राज्य को दूसरा स्वर्ण पदक कयाकिंग महिला वर्ग की 500 मीटर स्पर्धा में सोनिया और रोजी देवी की जोड़ी ने दिलाया।
पुरुष वर्ग की कयाकिंग 500 मीटर स्पर्धा में प्रभात कुमार और हर्षवर्धन की जोड़ी ने रजत पदक जीता। जबकि महिला वर्ग कैनोइंग डबल 500 मीटर स्पर्धा में मीरा दाव व रामकन्या डांगी की जोड़ी ने कांस्य पदक दिलाया।
मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला वर्ग टीम स्पर्धा में कोमल चौहान, भार्गवी रावत, ममता खाती ने रजत पदक जीता। बीच कबड्डी पुरुष वर्ग ने राज्य को कांस्य पदक दिलाया। इस टीम में अमन चौहान, अंकित शर्मा, रविंद्र सिंह, हर्षवर्धन, रोहित नेगी, यर्थात देशवाल शामिल रहे।
जबकि महिला वर्ग में पूजा मेहरा, अंजीता, सबा अंजुम, भूमिका, दृष्टि चौहान व मंथलेश ने कांस्य पदक जीता। जैवलिन थ्रो में विकास शर्मा को कांस्य पदक मिला। मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में भार्गवी रावत ने कांस्य पदक जीता।
वहीं, कुश्ती 65 किलोग्राम भार वर्ग में अभिषेक को रजत व फ्री स्टाइल 125 किलोग्राम वर्ग में जय प्रकाश ने राज्य को कांस्य पदक दिलाया।
मेडल टैली में सर्विसेज नंबर वन पर
मेडल टैली यानी पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज की टॉप पर काबिज है। जिसके खाते में 65 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर 48 गोल्ड के साथ महाराष्ट्र है , वहीं, तीसरे नंबर पर अब हरियाणा आ गया है, जिसने 39 गोल्ड झटक लिए हैं।
नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज बरकरारः बता दें कि सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 65 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। इस तरह से मेडल टैली यानी पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है अभी तक सर्विसेज के पास 112 मेडल आ चुके हैं।
जबकि, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र बना हुआ है, महाराष्ट्र के पास 48 गोल्ड, 60 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। इस तरह से महाराष्ट्र की झोली में सबसे ज्यादा 171 मेडल आ चुके हैं।
तीसरे नंबर पर हरियाणा आ गया है, हरियाणा अभी तक 39 गोल्ड, 45 सिल्वर और 56 ब्रॉन्जमेडल जीत चुका है. इस तरह से हरियाणा के खाते में 140 मेडल आ चुके हैं, अभी तक तीसरे नंबर पर कर्नाटक था, जिसे हरियाणा ने एक पायदान नीचे धकेल दिया है।
उत्तराखंड के खाते में आ चुके 22 गोल्ड सहित 97 पदक : वहीं, अगर उत्तराखंड की बात करें तो अभी तक 22 गोल्ड, 33 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। इस तरह से उत्तराखंड की झोली में 97 मेडल गिर चुके हैं, मेडल टैली की बात करें तो अभी भी उत्तराखंड 7वें नंबर पर बना हुआ है।