एक्सक्लूसिव: ED अधिकारी के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, लाखों बरामद

ED अधिकारी के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, लाखों बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। शिमला में ED अधिकारी के घर और दफ्तर पर की गई छापेमारी में 56 लाख रुपये की नकद राशि समेत भारी मात्रा में संपत्ति बरामद हुई।

CBI ने बताया कि आरोपी अधिकारी पर तीन साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) मामले में रिश्वत लेने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, CBI ने आरोपी के भाई को भी हिरासत में लिया है, जो एक पब्लिक सेक्टर बैंक में मैनेजर के तौर पर दिल्ली में तैनात है।

इस मामले में चंडीगढ़ स्थित CBI ऑफिस में भ्रष्टाचार निवारण एक्ट, 1988 की धारा 7A के तहत FIR दर्ज की गई है, जबकि आरोपी अधिकारी फरार है।

CBI टीम ने चंडीगढ़ से शिमला पहुंचकर आरोपी के आवास और कार्यालय की तलाशी ली, जहां कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जब्त किए गए। हालांकि, तलाशी के दौरान आरोपी ED अधिकारी और एक बिचौलिया दोनों ही फरार थे।