Union Bank ने खोला नौकरी का पिटारा। 1500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Latest Job Update 2024: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) की बंपर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती अभियान में 1500 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर 24 अक्टूबर से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2024 है।
Union Bank of India Recruitment
कुल पद : 1500
पद का नाम : लोकल बैंक ऑफिसर (LBO)
- SC-224
- ST-109
- OBC-404
- EWS-150
- UR-613
योग्यता : उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01/10/2024 से होगी।
आवेदन शुल्कः सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी- रु. 850/- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार- रु. 175/-
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा। समूह चर्चा (यदि आयोजित की गई हो)/आवेदनों की स्क्रीनिंग और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार भाषा प्रवीणता परीक्षण (एलपीटी)
वेतन: 48480-2000/7-62480-2340/2-67160- 2680/7-85920 (स्केल-JMGS-1)
महत्वपूर्ण तिथि:-
- आवेदन शुरू होने की तारीख 24 अक्टूबर 2024
- आवेदन समाप्त होनी की तिथि 13 नवंबर 2024
आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in से इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।