सरकारी नियमों का उल्लंघन कर सब्जी के ट्रकों में जा रहे मजदूर
देहरादून। आज कल देश में लॉकडाउन है। गाड़ियों की आवाजाही बंद होने के कारण नियमों का उल्लंघन कर सब्जी के ट्रकों में मजदूर व अन्य लोगों को छुप-छुप कर ले जाया जा रहा है। ऐसे ही सतपुली में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जहां सभी के विरुद्ध धारा 188 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं चमोली से कुमाऊँ एक ट्रक में ले जाए जा रहे 12 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर के आदेशानुसार कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल की अन्तर्राजीय सीमा सील किये जाने व श्रमिकों के जनपद सीमा से बाहर न जाने देने संबंधी केंद्र व राज्य सरकार के आदेशों के क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल में लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु पारित निर्देशों के क्रम में 2 अप्रैल 2020 को थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन रौतेला के नेतृत्व SI कैलाश द्वारा मय पुलिस कर्मियों के जनपद के थाना सतपुली के चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग से आ रहे सब्जी के ट्रक संख्या UP20T- 1168 में सब्जी के क्रेटों के पीछे छिपाकर 18 लोगों को ले जाते हुए पकड़ा गया। लॉकडाउन, (धारा 144 सीआरपीसी) का उल्लंघन करने पर अभियुक्तों के विरुद्घ थाना सतपुली पर मु0अ0सं0- 01/2020, धारा 188 भादवि0 पंजीकृत कर ट्रक संख्या UP20T- 1168 को MV Act के अन्तर्गत सीज किया गया।
पुलिस चौकी नारायणबगड़ द्वारा परखाल तिराहा बैरियर पर ट्रक (आईसर) वाहन सँख्या Uk04CA-1608 की तलाशी ली गयी तो उक्त ट्रक में 12 मजदूर, जो तहसील नारायणबगड़ के आस-पास गाँवों में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। ट्रक चालाक द्वारा राशन व सब्जी के ट्रक में जो ट्रक का माल खाली करके वापस रामनगर जा रहा था। उसके पीछे डाले के बराबर छुपाकर ले जाते हुए पकड़ लिया। जिसमें मजदूरों को ठेकेदारों के सपुर्द किया गया व वाहन चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय थराली के समक्ष उपस्थित करने की कार्यवाही की गई है। उसके खिलाफ मु0अ0 सं0-8/20 धारा-188,269,270 भादवि 51 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति चालक सन्तोष कुमार पुत्र हरीश कुमार उम्र 26 वर्ष पता कालू सिद्ध, नई बस्ती, रामनगर, जनपद नैनीताल है।
गिरफ्तार लोग
1. अमन कुमार (उम्र-18 वर्ष) पुत्र पवन कुमार निवासी चन्दाताल पो0 मेऊवाला थाना पटेलनगर देहरादून।
2. जावेद (उम्र-22 वर्ष) पुत्र उस्मान निवासी खेडी सिकोपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
3. आमिर (उम्र-24 वर्ष) पुत्र नानू निवासी खेडी सिकोपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
4. आरिफ (उम्र-18 वर्ष) पुत्र अयूब निवासी टाण्डा मानसिंह थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0
5. बिलाल (उम्र- 20 वर्ष) पुत्र क्यूम निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
6. इन्तजार (उम्र-19 वर्ष) पुत्र इस्माइल निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
7. कादिर (उम्र-23 वर्ष) पुत्र निशाद निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
8. इनायत (उम्र-22 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी मंजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0
9. शरी अहमद (उम्र- 54 वर्ष) पुत्र रफीक अहमद मूल निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 (अदनान एवं सानिका वारिसान)
10. इमत्यान (उम्र-21 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी हरबजवाला पटेलनगर जनपद देहरादून।
11. जुम्मेद (उम्र-22 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मुगलबजरा देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0
12. दानिश (उम्र-18 वर्ष) पुत्र फैजान निवासी मुगलबजरा देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0
13. सिकन्दर (उम्र- 28 वर्ष) पुत्र युनूस निवासी नैहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0
14. मुन्जरीन (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र रफीक निवाली कलेडी पोस्ट धनसैली थाना धनसैली नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0
15. संजय कुमार (उम्र-32 वर्ष) पुत्र बाबूराम निवासी महावतपुर पिलोच थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0
16. अदनान (उम्र-16 वर्ष) पुत्र शरीफ निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 (नाबालिग)
17. सानिका (उम्र-13 वर्ष) पुत्री शरीफ निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 (नाबालिग)
18. सुहेत (उम्र-17 वर्ष) पुत्र फैजान निवासी मुगलमंजरा थाना देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0 (नाबालिग)
वहीं दूसरी ओर जनपद चमोली में पुलिस द्वारा अवैध रूप से छिपकर सब्जी राशन के ट्रक में परिवहन करते 12 मजदूर पकड़े गए।