प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर मंडी में प्याज के भंडारों पर छापा

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर मंडी में प्याज के भंडारों पर छापा

 

अयोध्या। प्याज की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के बीच बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नवीन मंडी में प्याज भंडारों पर अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम की अगुवाई कर रहे जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर रजिस्टर चेक करवाया। वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर एसडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई।

 

बुधवार दोपहर पांच सदस्यीय टीम ने नवीन मंडी स्थित प्याज के दो भंडारों पर छापा मारा। प्रशासन की कार्रवाई से हलचल मच गई। टीम ने दोनों भंडार गृहों में डंप प्याज की निर्धारित मात्रा की जांच की। टीम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पांडेय, नवीन मंडी सचिव कुलभूषण वर्मा, पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव, लालमणि शामिल रहे।

 

जिला पूर्ति अधिकारी शोभनाथ यादव ने बताया कि, जांच में निर्धारित मात्रा 50 टन से अधिक प्याज का भंडारण नहीं पाया गया। प्याज का कारोबार करने वालों को सचेत किया गया है कि, निर्धारित मात्रा से अधिक भंडारण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम प्रतिदिन प्याज के भंडारण की जांच करती रहेगी।