अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

 

– सराय अकिल के किलनहाई नदी के पास हुआ हादसा

कौशाम्बी। एक व्यक्ति साइकिल में अपनी पत्नी को बैठाकर अपनी रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहा था, जैसे ही वह सरायअकिल थाना क्षेत्र के रक्सराई गांव के समीप स्थित किलनहाई नदी के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

 

जानकारी के अनुसार सराय अकिल थाना क्षेत्र के चंदा रैदास के मुताबिक वह एक सगाई समारोह के कार्यक्रम से साइकिल में अपनी पत्नी नीता को बैठाकर वहां से वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही किलनहाई नदी के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग घायल हो गये। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नीता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा।