खनन माफियाओं के हवाले हुआ जनपद। गहरी नींद में प्रशासन
- सरकार की शाख पर बट्टा लगा रहे ये अधिकारी
- अधिकारियों की मिलीभगत से लूट रही खनिज संपद
विकासनगर। डीएम और एसएसपी की शह पर दिन ढलते ही पूरे जनपद में सड़कों पर खनन माफियाओं का कब्जा हो जाता है।
पूरी रात शहर में सैकड़ों ट्रक (जिनकी गिनती एक हजार से अधिक होती है) अवैध खनन (उप खनिज) लेकर शहर में प्रवेश करते हैं, लेकिन डीएम/एसएसपी गहरी नींद में सोए रहते हैं, जिस कारण प्रदेश की बेशकीमती संपदा लुट रही है।
गुरुवार को एक वार्ता के दौरान <span;>जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि, इनकी नाकामी एवं इनकी शह के चलते मातहत अधिकारी इन पर हाथ डालने से कतराते हैं, वैसे तो पूरा जनपद अवैध कारोबार की मंडी बन चुका है और इस कारोबार में कुछ नेताओं का भी समर्थन इनको हासिल है।
शर्मा ने कहा कि, इन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सरकार की छवि, सरकार पर बट्टा लगाया जा रहा है। आलम यह है कि, नदियों से अवैध रूप से उप खनिज दोहन कर एवं भंडारण केंद्रों की आड़ में बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है, लेकिन अधिकारियों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा।
मोर्चा शीघ्र ही अधिकारियों की काली करतूतों को सरकार के समक्ष रखेगा एवं आंदोलन करेगा।