कमर्शियल वाहनों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार सिडकुल और बहादराबाद फोरलेन पर बेतरतीब सड़कों पर खड़े कॉमर्शियल वाहन कोहरे में दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। सिडकुल की कंपनियों की छुट्टी होने और ड्यूटी पर जाने के दौरान कामगार सड़कों पर खड़े वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
सिडकुल एसोसिएशन भी परिवहन विभाग में ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिख चुकी है। आज एआरटीओ ई रश्मि पंत के द्वारा ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सिडकुल में छोटे-बड़े आठ सौ से अधिक उद्योग हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले अधिकतर वाहन सड़कों के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। कॉमर्शियल वाहनों के कारण सुबह-शाम ड्यूटी आने-जाने के समय सड़क पर जाम लगा रहता है, मगर ट्रक चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
सिडकुल क्षेत्र और फोरलेन सड़कों पर कॉमर्शियल वाहनों को बेतरतीब खड़े ट्रक चालक दो-दो दिनों तक गायब हो जाते हैं और सड़कों पर आने-जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
एआरटीओ रश्मि पंत का कहना है कि, ऐसे सभी वाहनों के चालान और सीज की कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग ने बहादराबाद और सिडकुल के सलेमपुर चौक, राजा बिस्कुट डैंसो चौक, बहादराबाद भेल तिराहा सहित मुख्य चौक चौराहों और सड़कों को चिह्नित कर कार्यवाही शुरू कर दी है।