बड़ी खबर: इन भर्ती परीक्षाओं का आज होगा फैसला

इन भर्ती परीक्षाओं का आज होगा फैसला

देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई भर्तियों की परीक्षाओं पर संदेह खड़ा होने के बाद उसकी जांच की गई। एलटी सहित आठ परीक्षाओं की जांच रिपोर्ट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिल गई है।

इन परीक्षाओं का भविष्य तय करने के लिए आज आयोग ने बैठक बुलाई है। दरअसल, जुलाई में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद अन्य परीक्षाओं पर भी संदेह खड़ा हो गया था, क्योंकि यह सभी परीक्षाएं विवादित कंपनी आर एम एस टेक्नोसोल्यूशन की भूमिका अहम रही थी।

इस कारण में आयोग ने इन आठ भर्तियों पर जांच बैठा दी थी। जिसकी जांच के लिए टीम बनाई गई थी और इस टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जिस पर आज फैसला होना है।

इन भर्तियों में जिनके परिणाम जारी हो चुके थे उनमें एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्क सहायक और पुलिस रैंकर की भर्ती शामिल हैं तथा जिनके परिणाम का इंतजार है उसमें वाहन चालक, अनुदेशक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार और मत्स्य निरीक्षक की भर्ती है।