पर्वतजन के संपादक ने यदि कुछ गलती की हैं, तो उसके अनुरूप उसके खिलाफ होनी चाहिए कार्यवाही: हरदा

harish rawat sad

 

पर्वतजन के संपादक ने यदि कुछ गलती की हैं, तो उसके अनुरूप उसके खिलाफ होनी चाहिए कार्यवाही

 

देहरादून। पर्वतजन न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक शिव प्रसाद सेमवाल की निर्भीक पत्रकारिता को देखते हुए, साथ ही लगातार सत्ताधारी और अधिकारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्ता को उजागर करने वाले सेमवाल के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया।

जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने लिखा कि, पर्वतजन के सम्पादक को जिन धाराओं के तहत निषिद्ध किया गया है, हैरस किया गया है, उससे बदले की बू आती है। सत्ता और शासन यदि निर्भीक पत्रकारिता के खिलाफ इस प्रकार की कठोर कार्यवाही करेगा, तो इससे सत्ता के खिलाफ या राजनैतिक शक्तिशाली लोगों के खिलाफ, लोग आवाज उठाना बन्द कर देंगे। कमजोर इससे और कमजोर हो जायेगा। यदि कुछ गलती सम्पादक ने की हैं, तो गलती के अनुरूप उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये, न कि उस पर गम्भीर अपराधिक मुकदमे लाद दिये जायें।