महिलाओं की सुरक्षा और स्वरोजगार पर होगा फोकस
– कैंट के हर वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
– बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन होगी शुरू
देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र से यूकेडी के प्रत्याशी अनिरुद्ध काला ने कहा कि, उनका फोकस महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गों की सहायता पर होगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और बुजुर्गों के लिए हेेल्पलाइन शुरू की जाएगी। इसके अलावा हर तीन हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी।
गांधी ग्राम और संजय कालोनी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध काला ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि एकल महिला (विधवा, परित्याग्यता, अविवाहित महिला) को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हें नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
यहां बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी रहते हैं। उनके लिए हेल्पलाइन जारी की जाएगी ताकि उनको किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत मदद दी जा सके। अनिरुद्ध ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए सार्वजनिक वाहन सेवा की भी शुरुआत की जाएगी। इससे लोगों को रोजगार और आवागमन की सुविधा भी मिलेगी।
यूकेडी प्रत्याशी अनिरुद्ध काला ने गांधी ग्राम, संजय कालोनी , कांवली, विजय पार्क , पटेल नगर और प्रेम नगर में डोर टू डोर प्रचार किया और कई जगह नुक्कड़ सभाएं की। यूकेडी के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा आ रहे हैं। अनिरुद्ध काला ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से निदान करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ संजय बडोला, भुवन कुकरेती, लक्ष्मी राणा, सुनीता बिष्ट, प्रभा नौटियाल, ज्योति तड़ियाल, समीर मुंडेपी, मोहन नेगी, मीनाक्षी घिल्डियाल, सोमेश बुड़ाकोटी, अतुल उनियाल, आशा मुंडेपी, दिनेश खरबंदा, कुलदीप मदान, उमेद सिंह राणा, अनिल जुयाल आदि नेता व समर्थक शामिल रहे।