गजब: जिला पंचायत के कामों में 45% कमीशन का ऑडियो वायरल। आप भी सुनिए….

जिला पंचायत के कामों में 45% कमीशन का ऑडियो वायरल। आप भी सुनिए….

– जिला पंचायत सदस्य का पति व वर्तमान ग्राम प्रधान करता है डील

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। वायरल ऑडियो की पड़ताल में दूसरी ओर से बात करने वाले संतन सिंह से बात की गई तो पता चला कि, ये पोखड़ा ब्लॉक के पोखड़ा जिला पंचायत सदस्य हेमलता देवी के पति व वर्तमान ग्राम प्रधान सिलेत के राजपाल सिंह की है। जो जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले महरगांव मल्ला में काम करवाने के एवज में 45% कमीशन की शर्त रख रहे हैं।

सुनिए ऑडियो:-

 

सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि, जिला पंचायत के अंतर्गत हो रहे कार्यो में 50% तक कमीशन ली जा रही है, यदि इनके द्वारा कराए गए कार्यो की जांच की जाय तो दाल में कितना काला है पता चल जाएगा।

हमारे द्वारा ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के पति राजपाल सिंह रावत से बात की गई तो उनका कहना था कि, दूसरा पक्ष उनको बदनाम कर रहा है, वो सामजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करते हैं। इसलिये उनके द्वारा ऑडियो वायरल किया गया है। वो पूर्व में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं, अभी भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं व वर्तमान में ग्राम प्रधान है।