विद्यालय में हो रहा तहसील संचालन, अधर में लटका 15 वर्षों से तहसील भवन
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
चौबट्टाखाल। यूँ तो पहाड़ो में कई सरकारी भवन बनके खंडर बनने की कगार पर है और कई महत्वपूर्ण भवन सालों से निर्माणाधीन है।
आज हम आपको जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील चौबट्टाखाल में निर्माणधीन तहसील भवन दिख रहे हैं, जो विगत 15 वर्षों में भी पूरा नहीं बन पाया है।
जबकि गजब बात यह है कि, तहसील प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, जल्द तहसील को तहसील भवन में शिप्ट किया जाय, क्योकि आये दिन तहसील में भीड़ जमा रहती है या फिर धरना प्रदर्शन किया जाता है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा होता है।
ग्रामीण महिला का कहना है कि, जो तहसील भवन निर्माणाधीन है, वहां पर नशेड़ी-जुआरी व जंगली जानवरों का अड्डा बन चुका है।