बड़ी खबर: सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हेतु आदेश जारी। पढ़िए पूरी खबर….

सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हेतु आदेश जारी। पढ़िए पूरी खबर….

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 12, 13 एवं 14 सितम्बर 2021 को आयोजित ऑनलाइन परीक्षाओं Computer Based Tests (CBT) Tablet Based Test (TBT) के प्रवेश पत्र जारी किये जाने संबंध में आदेश जारी किए गए है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार व अन्य समान पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन परीक्षा Computer Based Tests ( CBT ) / Tablet Based Test (TBT) का आयोजन निम्न जनपदों में दिनांक 12, 13 एवं 14 सितम्बर, 2021 के मध्य किया जा रहा है।

इस परीक्षा का आयोजन देहरादून में 06 हरिद्वार में 03 पौड़ी गढ़वाल में 02, चमोली में 01 उत्तरकाशी में 01, हल्द्वानी (नैनीताल) में 04 अल्मोड़ा में 01, पिथौरागढ़ में 01 चम्पावत में 01 व बागेश्वर में 01 परीक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर 03 दिवसों में किया जा रहा है।

उक्त परीक्षायें प्रतिदिन 02 पालियों में प्रथम पाली प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे के मध्य व द्वितीय पाली आयोग द्वारा उक्त परीक्षा में विभिन्न शिफ्टों (पालियों में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिये गये है।

दिनांक 07.09.2021 से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि, वे अपने प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि, समय, शिफ्ट (पाली) व परीक्षा केन्द्र को भली भांति चेक कर परीक्षा हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।