पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर। 5 की मौत, 12 घायल
रिपोर्ट- मीनाक्षी सिंह गौर
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पिकअप वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी देखें:-
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बैरसिया थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग वाहन में ही फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर बहाल कराया। मामले की जांच जारी है।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।



