बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, बागेश्वर रहा केंद्र, तीव्रता 3.5

उत्तराखंड में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, बागेश्वर रहा केंद्र, तीव्रता 3.5

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब 7:25 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र बागेश्वर जनपद रहा, जबकि इसकी गहराई जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों की नींद खुल गई और कई स्थानों पर लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। ठंड के बावजूद ऑफ्टर शॉक के डर से लोग खुले स्थानों पर जमा नजर आए।

भूकंप का असर केवल बागेश्वर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तरकाशी, ऋषिकेश और हरिद्वार सहित आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार बागेश्वर से करीब 174 किलोमीटर दूर ऋषिकेश और लगभग 183 किलोमीटर दूर हरिद्वार में भी लोगों ने हल्के झटकों का अनुभव किया।

भूकंप की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभाग सतर्क हो गए। विभिन्न क्षेत्रों से स्थिति की जानकारी ली गई और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए। फिलहाल कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने, सतर्क रहने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही नागरिकों को भूकंप से जुड़ी सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की सलाह दी गई है।