क्राइम रिपोर्ट: उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था और अपराध। अलग-अलग घटनाओं ने बढ़ाई चिंता, पढ़ें….

उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था और अपराध। अलग-अलग घटनाओं ने बढ़ाई चिंता, पढ़ें….

देहरादून। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से सामने आई घटनाओं ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था, सार्वजनिक सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कहीं पार्किंग विवाद में एक कर्मचारी की जान चली गई, तो कहीं बंद के मद्देनज़र पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं, काठगोदाम में होटल के कमरे से गोली चलने की घटना और म्यांमार में नौकरी के नाम पर बंधक बनाए जाने का मामला भी सुर्खियों में है।

हरिद्वार में पार्किंग विवाद बना जानलेवा, मैनेजर की मौत

धर्मनगरी हरिद्वार में पार्किंग फीस को लेकर हुए विवाद में एक पार्किंग मैनेजर की जान चली गई। दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग में तैनात 55 वर्षीय सहदेव कुमार से शनिवार दोपहर करीब दो बजे दो युवकों की कहासुनी हो गई।

आरोप है कि सोनीपत (हरियाणा) निवासी विशाल कुमार और सूरज सिंह ने बहस बढ़ने पर बैरिकेड तोड़ते हुए कार सहदेव कुमार पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल सहदेव कुमार को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून रेफर किया गया।

इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को बहादराबाद टोल प्लाजा के पास से बरामद कर लिया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

उत्तराखंड बंद को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट

11 जनवरी 2026 को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जनपद के संवेदनशील इलाकों, बाजारों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर सिविल पुलिस के साथ-साथ आर्म्ड पुलिस और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि शांतिपूर्ण विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन जबरन बाजार बंद कराने, सार्वजनिक वाहनों को रोकने या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आमजन से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

काठगोदाम में होटल के कमरे से गोली चलने से हड़कंप

काठगोदाम कोतवाली क्षेत्र के गौलापार में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक होटल के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

होटल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कमरे में ठहरे एक व्यक्ति का शव खून से सना मिला। मृतक की पहचान काशीपुर निवासी सुखवंत के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ होटल में रुका हुआ था।

सूचना मिलते ही गौलापार चौकी और काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस मोबाइल फोन, दस्तावेज और कॉल डिटेल की जांच कर रही है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।

नौकरी का झांसा देकर म्यांमार में बंधक बनाए गए उत्तरकाशी के युवक

देहरादून से सामने आए एक गंभीर मामले में उत्तरकाशी के दो युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर म्यांमार में बंधक बनाए जाने का खुलासा हुआ है। पीड़ित यशपाल बिष्ट ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

आरोप है कि डंकी रूट के जरिए दोनों युवकों को पहले बैंकॉक और फिर जंगल के रास्ते म्यांमार ले जाया गया, जहां उनसे साइबर ठगी करवाई जाती थी।

पीड़ितों के अनुसार, उन्हें फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी के काम में लगाया गया। जब उन्होंने इनकार किया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया और एक भवन में कैद रखा गया। हालात बिगड़ने पर मौका पाकर दोनों युवक वहां से भाग निकले और एक एनजीओ की मदद से भारतीय दूतावास के जरिए स्वदेश लौटे।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केशव बिल्जवाण और शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

एक साथ कई घटनाएं, प्रशासन के लिए चुनौती

हरिद्वार की दर्दनाक घटना, नैनीताल में सुरक्षा अलर्ट, काठगोदाम में संदिग्ध मौत और म्यांमार बंधक कांड ये सभी घटनाएं राज्य में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं।

पुलिस और प्रशासन का दावा है कि सभी मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।