मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में BIS का 79वाँ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा द्वारा 79वाँ स्थापना दिवस समारोह मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योग संगठनों और विभिन्न हितधारकों ने सहभागिता की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मानक और गुणवत्ता विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की मजबूत आधारशिला हैं।
उन्होंने सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को बढ़ावा देने में BIS की भूमिका की सराहना करते हुए उद्योगों और उपभोक्ताओं से ISI सहित मानक चिह्नों को अपनाने का आह्वान किया।
BIS के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो गुणवत्ता संस्कृति को मजबूत करने, उपभोक्ता हितों की रक्षा करने और भारतीय उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, UCOST के महानिदेशक दुर्गेश पंत, शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में गुणवत्ता, मानकीकरण और उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्योगों और संगठनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर गुणवत्ता और मानकों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।



