राजधानी की सड़कों पर न्याय की हुंकार, सर्वदलीय सीएम आवास कूच। बैरिकेडिंग पर भड़का जनाक्रोश
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जन आक्रोश अब थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रविवार को राजधानी देहरादून की सड़कों पर सर्वदलीय संगठनों और आम जनता ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे।
कूच के दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें अगली बैरिकेडिंग से पहले ही रोक दिया।
पूरे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग गूंजती रही अंकिता भंडारी को न्याय दो और हत्याकांड में कथित वीआईपी के नाम का खुलासा करो। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी, पोस्टर और प्रतीकात्मक विरोध के जरिए अपना आक्रोश जताया।
वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराई जाती, तो आंदोलन को और तेज और उग्र किया जाएगा।


