बड़ी खबर: 400 करोड़ खर्च, ज़मीन पर अव्यवस्था। सीवरेज कार्यों पर फूटा जन संघर्ष मोर्चा का गुस्सा

400 करोड़ खर्च, ज़मीन पर अव्यवस्था। सीवरेज कार्यों पर फूटा जन संघर्ष मोर्चा का गुस्सा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने के कार्यों में भारी अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि यदि हालात शीघ्र नहीं सुधरे तो मोर्चा ऐसा आंदोलन करेगा, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने बताया कि विकासनगर पालिका क्षेत्र में यूलिप परियोजना के तहत सीवरेज और पेयजल लाइन बिछाने का कार्य उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (UUSDA) द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है, जिस पर करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है। बावजूद इसके, कार्यस्थलों पर घोर अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी और अभियंता मौके पर मौजूद नहीं रहते, जिससे सड़कों को खोदकर आधा-अधूरा छोड़ दिया जा रहा है।

जहां लाइन बिछाई जा चुकी है, वहां न तो समुचित समतलीकरण किया जा रहा है और न ही पानी का छिड़काव, जिसके कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों के घरों में धूल-मिट्टी भर रही है।

जन संघर्ष मोर्चा ने आशंका जताई कि बिछाई जा रही सीवरेज लाइनों का लेवल भी सही है या नहीं, यह जांच का विषय है, क्योंकि संबंधित विभाग द्वारा मौके पर कोई प्रभावी सुपरविजन नहीं किया जा रहा है।

कई स्थानों पर सीवरेज चैंबर ऊंचे बनाकर छोड़ दिए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।

नेगी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है मानो कार्यदायी संस्था और ठेकेदार जनता पर कोई एहसान कर रहे हों। उन्होंने नगर पालिका और जिला प्रशासन से भी इन अव्यवस्थाओं में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गईं, तो जन संघर्ष मोर्चा आंदोलन के लिए मजबूर होगा। पत्रकार वार्ता में मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार और दिलबाग सिंह भी मौजूद