क्राइम: उत्तराखंड में अपराध पर वार। लक्सर, खटीमा और रामनगर में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

उत्तराखंड में अपराध पर वार। लक्सर, खटीमा और रामनगर में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

देहरादून। उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग जिलों में सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में की गई कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस अब अपराध और अराजकता को लेकर एक्शन मोड में है।

यह भी देखें:-

लक्सर (हरिद्वार): गोवंश संरक्षण स्क्वाड और थाना पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मीट की दुकान की आड़ में प्रतिबंधित मांस बेचने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करीब 150 किलो प्रतिबंधित मांस और उपकरण बरामद किए हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के सख्त निर्देशों के बाद की गई।

खटीमा (उधम सिंह नगर): खटीमा कोतवाली पुलिस ने शादी समारोह से लौट रही महिलाओं को झांसे में लेकर उनके सोने के जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से जेवरात बेचकर प्राप्त 1 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

रामनगर (नैनीताल): रामनगर कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट, धमकी और हथियार दिखाकर डराने के गंभीर आरोपों के मामले में अदालत के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता नदीम अख्तर और उनके भाइयों शैफुल्ला व फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। वहीं आरोपी पक्ष ने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए खारिज किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में अपराध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।