बिग ब्रेकिंग: विस्थापन विवाद, बिजली चोरी पर कार्रवाई और ज्वेलरी कांड। प्रदेश की तीन बड़ी खबरें पढ़ें एक क्लिक में….

विस्थापन विवाद, बिजली चोरी पर कार्रवाई और ज्वेलरी कांड। प्रदेश की तीन बड़ी खबरें पढ़ें एक क्लिक में….

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र स्थित आपदाग्रस्त चुकुम गांव के प्रस्तावित विस्थापन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि विस्थापन से पहले ही पुराने ग्रामीणों के नाम जानबूझकर खतौनियों से हटाए जा रहे हैं।

उन्होंने स्वर्गीय गोविंद सिंह की भूमि (खाता संख्या 31, 46 और 29) का हवाला देते हुए कहा कि पुश्तैनी जमीन को नई खतौनी में दर्ज ही नहीं किया गया। उनका कहना है कि यदि नाम रिकॉर्ड से ही हटा दिए जाएंगे, तो विस्थापन के दौरान मुआवजा और भूमि अधिकार कैसे मिलेंगे।

इस मामले में सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त जवान हीरा सिंह ने भी आरोप लगाया कि उनके दादा का नाम नई खतौनी से हटा दिया गया है, जबकि उनके पास सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं।

वहीं, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया गया है और दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नाम दर्ज किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

दूसरी ओर, हरिद्वार जिले के लक्सर में ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच गांवों में एक साथ छापेमारी की। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने करीब 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, जबकि 17 उपभोक्ताओं के कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार के अनुसार, इस कार्रवाई में करीब 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऊर्जा निगम की सख्ती के बाद क्षेत्र में अवैध बिजली उपयोग करने वालों में हड़कंप मच गया है।

इधर, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप से हुई सवा करोड़ रुपये से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस की जांच अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गई है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर गठित कई टीमें सर्विलांस, सीडीआर और मुखबिर तंत्र के आधार पर काम कर रही हैं।

अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और करीब 30 पुलिसकर्मी जांच में जुटे हैं। पुलिस को कुछ संदिग्धों के आधार कार्ड भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

साथ ही, वर्ष 2023 में रुद्रपुर में हुई इसी तरह की ज्वेलरी चोरी से सीसीटीवी फुटेज का मिलान भी किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।