वीडियो: बंडिया क्षेत्र में हो रहा खनन बन सकता है बड़ी तबाही का कारण

बंडिया क्षेत्र में हो रहा खनन बन सकता है बड़ी तबाही का कारण

रिपोर्ट- दिलीप अरोड़ा
किच्छा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र बंडिया में आबादी के बेहद समीप भारी वाहनों द्वारा किया जा रहा खनन आने वाले समय में गंभीर तबाही का कारण बन सकता है।

वर्तमान में करीब आधा दर्जन भारी वाहन एवं पोकलैंड–जेसीबी मशीनों के माध्यम से खनन कार्य किया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों की जान-माल को खतरा उत्पन्न हो गया है।

देखें वीडियो:-

खनन क्षेत्र के आसपास सैकड़ों परिवार निवास करते हैं, जहां हजारों लोग अपना दैनिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन पूरा होने के बाद खननकर्ता तो चले जाएंगे, लेकिन पीछे भय, असुरक्षा और संभावित तबाही ही शेष रह जाएगी।

यदि समय रहते आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसके परिणाम अत्यंत दुखद हो सकते हैं।

बैराज के पास खनन पर स्पष्ट प्रतिबंध

गोला बैराज, बंडिया सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन आता है। जानकारों के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से बैराज से आधा किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

अत्यधिक गड्ढे बैराज की संरचना को कमजोर कर सकते हैं, जिससे बंडिया सहित आसपास की आबादी को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है। ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में भारी मशीनों से खनन होना कई सवाल खड़े करता है।

खनन के खिलाफ ज्ञापन सौंपने की तैयारी

चर्चाओं के अनुसार, किच्छा की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंडिया क्षेत्र में हो रहे खनन के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता जल्द ही एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल एवं जिला खनन अधिकारी को ज्ञापन सौंप सकते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।