उत्तराखंड में डाक विभाग की बड़ी पहल। 1 दिसंबर को खुलेगा पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस
देहरादून। उत्तराखंड डाक विभाग अब युवा पीढ़ी को डाक सेवा से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। विभाग प्रदेश में अपने आधुनिक और हाई-टेक Gen-Z पोस्ट ऑफिस की श्रृंखला शुरू करने जा रहा है।
पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस 1 दिसंबर को पौड़ी जनपद के जीबी पंत पीजी कॉलेज परिसर में खुलने जा रहा है। इसके तुरंत बाद दूसरा Gen-Z पोस्ट ऑफिस 15 दिसंबर को हल्द्वानी में खुलेगा।
डाक विभाग प्रदेश भर में कुल 7 Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलने की योजना पर काम कर रहा है। इसकी खासियत यह है कि सभी पोस्ट ऑफिस शिक्षण संस्थानों के परिसर में स्थापित किए जाएंगे, ताकि नई पीढ़ी पोस्टल सेवाओं से सीधे जुड़ सके।
क्या होगी Gen-Z पोस्ट ऑफिस की खासियत?
- आधुनिक और युवाओं को आकर्षित करने वाला डिज़ाइन
- हाई-स्पीड WiFi
- कॉफ़ी मशीन
- डाक विभाग की सभी नियमित सेवाएँ
- आधार केंद्र की सुविधा भी उपलब्ध
- कॉलेज के छात्रों को भी डिज़ाइन और गतिविधियों में शामिल किया जाएगा
डाक विभाग उत्तराखंड परिमंडल के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि नई पीढ़ी कागज़ और पेन से दूर होती जा रही है। चिट्ठियों का चलन कम हुआ है, ऐसे में यह पहल युवाओं और डाक सेवाओं के बीच की दूरी कम करेगी।
उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में दो संस्थानों को चिन्हित कर Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोले जा रहे हैं। आगे चलकर शिक्षण संस्थानों से बातचीत के आधार पर प्रदेशभर में ऐसे सात नए हाई-टेक पोस्ट ऑफिस स्थापित किए जाएंगे।


