क्राइम अपडेट: उत्तराखंड में घटनाओं का सुपर बुधवार। सुर्खियों में पाँच बड़े मामले, पढ़ें….

उत्तराखंड में घटनाओं का सुपर बुधवार। सुर्खियों में पाँच बड़े मामले, पढ़ें….

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार का दिन घटनाओं से भरा रहा। कहीं पहाड़ों में भालू का आतंक, कहीं साधु-संतों को जान से मारने की धमकी, कहीं नवविवाहिता को फोन पर तीन तलाक, तो कहीं थानो रेंज में हाथी के हमले में मासूम की मौत।

वहीं अल्मोड़ा में भारी मात्रा में जिलेटिन बरामदगी ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। इन पाँच घटनाओं ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तत्परता पर कई गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

उत्तरकाशी: भालू के हमलों से दहशत, एक माह में 11 घटनाएँ, दो महिलाओं की मौत

भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव में भालू के हमले में हरीश कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें भटवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पिछले एक माह में 11 हमले और दो महिलाओं की मौत ने अस्सी गंगा घाटी और आसपास के गांवों में गहरी दहशत फैला दी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि, शिकायतों के बावजूद वन विभाग की निष्क्रियता स्थिति को और भयावह बना रही है।
डीएम प्रशांत आर्य ने गश्त बढ़ाने और उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

हरिद्वार: जूना अखाड़े के श्रीमहंत हरि गिरी को मिली जान से मारने की धमकी, दो नंबरों से लगातार कॉल

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी महाराज को दो अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकियाँ दी गईं। महामंत्री महेश पुरी ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

साधु-संतों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की लोकेशन ट्रैकिंग शुरू कर दी है। जूना अखाड़ा पूर्व में भी साधु-संतों पर हुए हमलों और गुमशुदगी मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है।

देहरादून: फोन पर तीन तलाक, दहेज के लिए प्रताड़ना, घर बेचकर फरार शौहर। तीन नामजद

मेहूवाला निवासी एक नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर शौहर ने मारपीट की, जेवर और बाइक बेच दी और अंत में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ कहकर रिश्ता खत्म कर दिया।

आरोप यह भी है कि शौहर दबाव डालता था कि वह उसके जीजा और दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक शौहर घर बेचकर फरार है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया, तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, तलाश जारी है।

देहरादून थानो रेंज: हाथी के हमले में 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

जॉलीग्रांट के पास जंगल मार्ग से गुजर रहे परिवार पर एक हथिनी ने हमला कर 12 वर्षीय बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। हथिनी बच्चे को सूंड से उठाकर पटकती रही, जबकि माता-पिता ने किसी तरह जान बचाई।

क्षेत्र में कई दिनों से हथिनी अपने शावक के साथ विचरण कर रही थी, जिसके कारण उसका व्यवहार अत्यधिक आक्रामक था। डीएफओ नीरज शर्मा ने जंगल मार्ग पर आवाजाही रोकने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

अल्मोड़ा: 161 जिलेटिन ट्यूब बरामद, वांछित आरोपी ललित सिंह पाटनी गिरफ्तार

सल्ट क्षेत्र में बरामद 161 जिलेटिन ट्यूबों के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने दावा किया कि जिलेटिन 2016–17 में सड़क निर्माण के दौरान उपयोग के लिए रखी गई थीं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

एक दिन में पाँच घटनाएँ, पाँच प्रश्न

उत्तराखंड की इन पाँच गंभीर घटनाओं ने फिर एक बार संकेत दिया है कि,

  • पहाड़ी इलाकों में वन्यजीव संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है,
  • साधु-संत भी अपराधियों के निशाने पर हैं,
  • घरेलू हिंसा और तीन तलाक जैसे मामले पूरी तरह थमे नहीं हैं,
  • जंगल मार्गों में सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है,
  • विस्फोटक सामग्री की बरामदगी कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।

राज्य पुलिस और प्रशासन ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।