UKMSSB ने डेंटल हाईजिनिस्ट और नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- 3 दिसंबर से डेंटल हाईजिनिस्ट और 2 दिसंबर से नर्सिंग ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, बोर्ड ने विस्तृत विज्ञप्ति जारी की
देहरादून। उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए डेंटल हाईजिनिस्ट परीक्षा 2025 और नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2025 (बैकलॉग) की विज्ञप्ति जारी कर दी है। दोनों विज्ञापनों के माध्यम से कुल 133 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
डेंटल हाईजिनिस्ट के 30 पदों पर भर्ती
विज्ञापन संख्या उ.चि.से.च.बो./परी/04/2025-26/802, दिनांक 19 नवंबर 2025 के अनुसार, समूह ‘ग’ के अंतर्गत डेंटल हाईजिनिस्ट के कुल 30 पद (बैकलॉग सहित) निकाले गए हैं।
रिक्तियों में—
- अनुसूचित जाति: 14
- अनुसूचित जनजाति: 03
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 09
- अनारक्षित: 04 शामिल हैं।
- वेतनमान: ₹9300–34800, ग्रेड पे ₹4200
- ऑनलाइन आवेदन: 03 दिसंबर 2025 से
- अंतिम तिथि: 23 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
नर्सिंग ऑफिसर के 103 बैकलॉग पदों पर भर्ती
विज्ञापन संख्या उ.चि.से.च.बो./परी/09/2025-26/797, दिनांक 18 नवंबर 2025 के तहत समूह ‘ग’ में नर्सिंग ऑफिसर (महिला/पुरुष) के 103 बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें डिप्लोमा एवं डिग्री धारक दोनों श्रेणियाँ शामिल हैं।
रिक्त पदों का वर्गवार विवरण:
- अनुसूचित जाति : 28
- अनुसूचित जनजाति : 02
- ओबीसी : 14
- EWS : 10
- अनारक्षित : 49
- वेतनमान: ₹44,900 – ₹1,42,400 (लेवल-7)
- ऑनलाइन आवेदन: 02 दिसंबर 2025 से
- अंतिम तिथि: 22 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
महत्वपूर्ण निर्देश
अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर निर्धारित तिथियों से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क भी निर्धारित अंतिम तिथि तक नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड से जमा किया जा सकेगा।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन भरने से पहले अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का सभी निर्देशों सहित अच्छी तरह अध्ययन करें।


