DBUU में ‘बैलेंसिंग एक्ट’ पर अतिथि व्याख्यान, वेस्टिब्यूलर डिसऑर्डर्स पर बढ़ी जागरूकता
देहरादून। देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग में “बैलेंसिंग एक्ट: कोलैबोरेटिव केयर इन वेस्टिब्यूलर डिसऑर्डर्स” विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य वर्टिगो, मेनियर डिजीज और वेस्टिब्यूलर न्यूरिटिस जैसे संतुलन संबंधी विकारों के निदान, उपचार और प्रबंधन के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. लवनीश कुमार, प्रोफेसर एवं सर्जन, हिमालयन हॉस्पिटल, जॉलीग्रांट रहे। उन्होंने छात्रों के साथ संवाद करते हुए कहा, “आज के युवाओं का उत्साह देखकर बेहद खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि ये विद्यार्थी आगे चलकर चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे।”
व्याख्यान के दौरान वेस्टिब्यूलर डिसऑर्डर्स से जुड़ी नवीनतम उपचार विधियों, आधुनिक निदान तकनीकों तथा सहयोगात्मक देखभाल की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने सवाल पूछकर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
फिजियोथेरेपी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तृप्ति पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। “इस तरह के कार्यक्रम मेडिकल साइंस के नए आयामों को समझने में मदद करते हैं और छात्रों को वास्तविक समस्याओं के समाधान से जोड़ते हैं।”
कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने इस पहल को सराहा और सहयोगात्मक उपचार की महत्ता को समझा।फिजियोथेरेपी विभाग की डीन डॉ. चारू ने कहा कि यूनिवर्सिटी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करती रहती है। उन्होंने डॉ. लवनीश कुमार को धन्यवाद देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अलीशा, डॉ. अदिति, डॉ. मेघा और डॉ. ऋतु ने किया।


