बिग ब्रेकिंग: फूड सप्लीमेंट कंपनी ने 5 करोड़ का टर्नओवर छिपाया, GST छापे में हुआ खुलासा

फूड सप्लीमेंट कंपनी ने 5 करोड़ का टर्नओवर छिपाया, GST छापे में हुआ खुलासा

रिपोर्ट – राजकुमार धीमान
देहरादून। राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग ने कर चोरी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के सेलाकुई में स्थित एक फूड सप्लीमेंट (प्रोटीन पाउडर आदि) कंपनी पर छापेमारी कर 5 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर में गड़बड़ी पकड़ी है।

जांच के दौरान कर चोरी के पुख्ता प्रमाण सामने आने के बाद फर्म संचालक ने 1.75 करोड़ रुपये मौके पर ही जमा करा दिए।

यह कार्रवाई आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर अपर आयुक्त गढ़वाल पीएस डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त (एसआईबी/प्र.) अजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा की गई। टीम ने कंपनी के मुख्यालय और गोदाम पर एक साथ छापेमारी की।

जांच प्रभारी उपायुक्त सुरेश कुमार के अनुसार, छापे के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा को कब्जे में लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि फर्म ने अनियमित खरीद-बिक्री दिखाई, कई ई-वे बिल छिपाए और ITC का गलत लाभ लेकर कर चोरी की।

जांच में अब तक करीब 5 करोड़ रुपये के टर्नओवर में गोलमाल की पुष्टि हुई है। फर्म संचालक द्वारा 1.75 करोड़ रुपये तुरंत जमा करने के बाद भी विभाग आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए है।

उपायुक्त ने बताया कि कई अन्य फर्में भी जांच के दायरे में हैं और उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक आयुक्त टीआर चन्याल, अलीशा बिष्ट, असद अहमद, कंचन थापा और अनुराग पाठक शामिल रहे।